शाहगंज-सोनभद्र- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को शिक्षा क्षेत्र घोरावल की दो सहायक अध्यापिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों शिक्षिका बिना अवकाश लिए कई दिनों से गैरहाजिर चल रहीं थीं। बीएसए को कुछ लोगों ने दूरभाष पर जानकारी दी थी कि घोरावल ब्लाक के कई विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा मनमानी की जा रही है। उनके द्वारा विद्यालय कायाकल्प कार्य में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है और न ही मोहल्ला क्लास में ही प्रतिभाग कर रही हैं। जानकारी मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 13 व 16 जनवरी को घोरावल ब्लाक के कुल चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था जांच में दूरभाष से हुई शिकायत की पुष्टि हुई। बीएसए के मुताबिक घोरावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय किगरी, कंपोजिट विद्यालय किगरी चौहट्टा व प्राथमिक विद्यालय मसोई व डाभा का निरीक्षण किया गया था। प्राथमिक विद्यालय किगरी में सहायक अध्यापिका संगीता देवी एक जनवरी से अनुपस्थित चल रहीं हैं। प्राथमिक विद्यालय मसोई से सहायक अध्यापिका किरन यादव 18 दिसंबर 2020 से लगातार अनुपस्थित हैं। मिशन प्रेरणा और स्कूल कायाकल्प का कार्य अभियान चलाकर कराया जा रहा है।