ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
उपजिलाधिकारी मड़िहान के नेतृत्व में मड़िहान व राजगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने कंजड़ बस्ती में जबरदस्त छापेमारी कर तहस नहस किया। भारी मात्रा में लहन व उपकरणों को किया नष्ट। इस दौरान कंजड़ बस्ती में रहा अफरा-तफरी का माहौल। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व नवागत चौकी प्रभारी ने कंजड़ बस्ती के लोगों को अवैध शराब बनाने पर कड़ी कार्रवाई करने की दी थी चेतावनी। लेकिन कंजड़ बस्ती में पुनः धधकने लगी भट्ठियां। जिसके बाद उपजिलाधिकारी मड़िहान ने लिया सख्त एक्सन। भारी-भरकम फोर्स कर रही बड़ी कार्रवाई। कंजड़ बस्ती पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी। प्रशासन की मुस्तैदी से क्षेत्र में पुलिस के सक्रियता पर चर्चा। स्थाई प्रतिबंध लगाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal