शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के आह्वान पर रथ यात्रा 16 से 21 जनवरी तक जिले के प्रत्येक मंडलों मे पहुँचेगी। जिसकी शुरुआत शिवद्वार मंदिर से पूजा के पश्चात घोरावल नगर के लिए प्रस्थान करेगी जहाँ जन-जागरण यात्रा का शुभारम्भ घोरावल नगर मे पद यात्रा के रुप में होते हुए शाहगंज के लिए प्रस्थान कर जाएगी। दोपहर शाहगंज बाजार में हनुमान मंदिर तिराहे से जन जागरण पद यात्रा शुरू होते हुए गौरीशंकर मंडल को प्रस्थान करेगी। यह जानकारी भाजपा घोरावल मंडल अध्यक्ष अरुण पांडेय व श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह महा अभियान के शाहगंज खंड संयोजक बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष आकाश बली सिंह व बजरंग दल नगर सह संयोजक आलोक पटवा ने सयुंक्त रुप से दी। इस जन-जागरण पद यात्रा में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद व भाजपा परिवार के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal