बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)सेवाकुंज आश्रम में बच्चों के साथ महिला मंडल ने मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार
बभनी।मकर संक्रांति के पर्व पर सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज कारीडांड़ चपकी में ग्रासीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट से आए मित्र समूह व महिला मंडल से जुड़े लोगो ने आश्रम परिसर के बच्चों को कंबल व खिचड़ी किट वितरण किया। आस्था का पर्व मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर ग्रासीम इण्स्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के सैकड़ों की संख्या में लोग सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में पहुंच कर मकरसंक्रांति का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।
ग्रासीम परिवार के लोगों ने सेवाकुंज आश्रम के बच्चो मे लाई गुड तिल का वितरण भी किया इसके साथ ही कम्बल भी वितरण किया। आश्रम परिसर में बच्चों के साथ खिचड़ी भी खाया। इस दौरान ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट से विकास अग्रवाल,अतुल सहाय चंद्रभूषण ,ओपी श्रीवास्तव, श्याम सुंदर गुप्ता, अमरनाथ सिंह ,सुशील कुमार ,सुरेंद्र कुमार तिवारी व महिला मंडल से सत्या ,शास्त्री ,सुष्मिता पांडा सहित सेवा समर्पण संस्थान प्रान्तीय सह सगठन मत्री आनंद जी ,केन्द्र प्रमुख कृष्ण गोपाल ,बाबा कुंदन दास ,सीताराम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal