ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
कृषि विभाग द्वारा “किसान कल्याण मिशन योजना” के अंतर्गत विकासखंड राजगढ़ जिला मिर्जापुर के प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए हमारी केंद्र की सरकार एवं उत्तर प्रदेश की सरकार चाहे कृषि यंत्र, पंपसेट हो चाहे बीज हो कृषि के हर क्षेत्र में किसानों को बड़ी संख्या में अनुदान दिया जा रहा है, इस प्रदर्शनी में विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, अचार, मुरब्बा, केला, टमाटर, करेला एवं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बच्चों के लिए यूनिफार्म एवं कृषियंत्र, दवा छिड़काव की मशीन को ऊर्जा मंत्री ने देखा। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौपा, एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 महिलाओं को सिलाई मशीन दिया तथा कुछ प्रगतिशील किसानो को पंपसेट एवं कृषि यंत्रो का प्रमाण पत्र दिया । इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय एवं कृषि वैज्ञानिक एस एन सिंह, संत कुमार, उपजिलाधिकारी मड़िहान रोशनी यादव, खंड विकास अधिकारी राजगढ़,नंदलाल एवं भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री दिनेश वर्मा,ग्राम प्रधान धँनसीरिया अखिलेश्वर सिंह, ग्राम प्रधान नदिहार राकेश सिंह एवं ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह गुड्डू पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री इंस पटेल एवं प्रगतिशील किसान महेंद्र मौर्या एवं सुनील सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने किया।