युवा उद्यमी सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित स्वामी विवेेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर युवा उद्यमी सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूरभाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व सदर विधायक भूपेश चौबे ने जनपद के नव युवा उद्यमी को अंगवस्त्र व प्रशस्ती पत्र माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर ने कहा कि नौकरी से अच्छा रोजगार है एक उद्यमी कई परिवारों का जीवन निर्वाह करता है नौकरी से केवल एक परिवार से चलता है उद्यमी देश के विकास में सबसे बड़ा योगदान देता है देश में जहां 45 दिन का राशन नही था वही आज देश वैश्विक पटल पर अग्रणी बनकर खड़ा है पूरा विश्व देश को आशा भरीनिगाहो से देख रहा है जिसके पीछे देश के सर्वमान्य नेता मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी की कुशल नीति व आत्मनिर्भर युवा उद्यमी उद्योग के लिए प्रेरक कार्य किये जा रहे है। स्वामी जी के जन्मदिवस की युवा उद्यमी समारोह में आत्मनिर्भरता व आपदा में अवसर के मूल मंत्र को स्थापित कर नया आयाम देकर काम युवा उद्यमियों द्वारा किया जा रहा है।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि उठो जागो तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य कि प्राप्ती न हो के मंत्र के साथ युवा उद्यमियों का मार्ग प्रशस्त कर राष्ट्रवाद के तरफ पूर्ण ध्यान व अपने आस पास के नवयुवको की अपने व्यवस्था उद्योग से जोड़कर उनके सपनो को साकार करें। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मार्ग लक्ष्य का सीधा व सुगम ना हो तब भी हमे अपने लक्ष्य की प्राप्ती के लिए स्वामी जी के जीवन से मार्गदर्शन लेना चाहिए जिस प्रकार से स्वामी जी ने 29 वर्ष की आयु मे पूरे विश्व में भारत का नाम प्रथम पंक्ति में रखा व देश को एक नया भांति व आयाम दिया आज के युवाओं को आधुनिक युग में उस युग के तुलना हजारो गुना ज्यादा व्यवस्था उपलब्ध है, हमें स्वामी के प्रेरणाओं को ग्रहण करते हुए जिस भी क्षेत्र मे कार्य कर रहे हो उसमें अग्रणी बनने का कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्यरुप से जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, अभिषेक सिंह चन्देल,उदयनाथ मौर्या,कुसुम शर्मा, अनूप तिवारी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रजनीश रघुवंशी, संतोश शुक्ला,विनोद पटेल,अजीत रावत, रामसुन्दर निषाद, धिरेन्द्र प्रताप सिंह,मोनू रवि द्विवेदी, संगम गुप्ता, हरीराम छवी, उत्कर्ष पाण्डेय, नितेश चौबे, राजन तिवारी, अनुराग चौबे, धिरेन्द्र सिंह, अजीत गुप्ता व आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Translate »