सोनभद्र- शाहगंज थाना अंतर्गत हौसला बुलंद चोरों ने कस्बे को छोड़ अब गाँवों की तरफ रुख कर पुलिस को न्ई चुनौती पेश कर दी है। थाना क्षेत्र के मसोई गांव में बीती रात दिनेश कुमार सिंह के घर के बरामदे में लगे

एलसीडी टीबी को चोर चोरी कर उठा ले गए। भुक्तभोगी दिनेश सिंह ने बताया कि रात्रि में परिवार के सदस्य टीवी देखने के उपरांत सोने चले गए और बरामदे में ही पिता सो गए सुबह जब उठकर देखा तो टीवी गायब थी और पास के खेत में सिचाई होने की वजह से चोरों के पैर के निशान मौजूद थे जिसकी सूचना थाना शाहगंज मे लिखित दे दी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत हौसला बुलंद चोरों पर लगाम नही लगने से चोरों का मनोबल बढने से चोरियों मे इजाफा होता जा रहा है और कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं से भय का माहौल व्याप्त होता जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal