सोनभद्र- शाहगंज थाना अंतर्गत आऐ दिन ग्राम पंचायत ओडहथा के कस्बे में लगातार हो रही बैटरी चोरी से कस्बे सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों में चोरों का दहशत फैल गया है। ग्राम प्रधान ओडहथा भोला सिंह पटेल ने बताया कि विगत सप्ताह से ही सोलर
लाईटों के बैटरी को चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और अब तक कस्बे में सडक किनारे प्रकाश के लिए लगे आधा दर्जन सोलर पैनल की बैटरी चोरी हो गई जिससे कस्बे में जगह-जगह अंधेरा हो गया है। लगातार चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और हौसला बुलंद चोर नित न्ऐ घटनाओं को अंजाम देने मे लगे हैं। शनिवार की रात में सोलर पैनल की
बैटरी व पिकप की बैटरी चोरी हो गई। कस्बा निवासी राजकुमार केशरी ने बताया कि मेरे दरवाजे पर पीकप खडी थी सुबह देखा तो बैटरी गायब थी जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई हैं। रहवासियों ने कहा कि हौसला बुलंद चोरों के ऊपर पुलिस के द्वारा समय रहते लगाम नही लगाया गया तो क्षेत्र में चोरी की बडी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal