विंढमगंज सलैयाडीह में सार्वजनिक शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की तहसील दिवस में की शिकायत

(ओमप्रकाश रावत)विंढमगंज-सोनभद्र- विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव के निवासी अरविंद कुमार पुत्र स्व० राधेश्याम ने तहसील दिवस में

शिकायत पत्र दे कर जांच की मांग की।
वर्तमान ग्राम प्रधान अमरावती देवी व ग्राम प्रधान के पति सन्तोष कुमार यादव के द्वारा स्वच्छ भारत

अभियान के तहत ग्राम सलैयाडीह में कराये गये शौचालय निमार्ण की धनराशि लाभार्थी के खाते में न देकर खुद निर्माण सामाग्री का आवंटन किया गया जिस कारण अभी भी कई सौ शौचालय का निर्माण

पूर्ण नही हो सका तथा लोगो को शौच हेतु बाहर खुले स्थान में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
शौचालय निर्माण में अनियमितताओं एवं लापरवाही पर शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी जांच टीम गांव पहुंची किंतु क्या सिर्फ खानापूर्ति होगी या

निष्पक्ष जांच ! निर्माण आधा अधूरा है। मौके पर शौचालयों की कोठरी नहीं है कई के दरवाजे नहीं थे। टंकी नहीं थीं। कहीं सेफ्टी टैंक नहीं थे तो कहीं टायल नहीं लगे थे। इस पर ग्राम प्रधान को नोटिस जारी होगा या नहीं, पुर्ण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जांच टीम गांव पहुंच चुकी है अब यह देखना है कि जांच टीम क्या ब्योरा दे रही है!

Translate »