सोनभद्र- साधन सहकारी समिति बहुअरा पर अपने धान की बिक्री के लिए परेशान किसान ने धान के बोरे में आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। इस आगजनी में किसान का बहुत नुकसान तो नही हुआ पर किसान की बेबसी अवश्य दिखाई दी मौके पर उपस्थित किसानों के बीच बचाव से धान जलने से बचाया जा सका। बताया जाता है कि तेजबली यादव निवासी

हिनौता ने समिति संचालको की कार्यविधि से परेशान होकर अपने धान के बोरे में आग लगा दिया। किसान का कहना है कि बहुअरा साधन सहकारी समिति पर धान की खरीददारी में घोर अनियमितता बरती जा रही है पिछले आठ दिनों से हम अपनी फसल को लेकर समिति में टिके हुए है और प्रतिदिन सचिव व आंकिक द्वारा सिर्फ आश्वाशन ही दिया जा रहा है हम धान की खरीद न होने की वजह से अपने धान में आग लगा दिए। जब हमारे तैयार उत्पाद को कोई खरीदने वाला है ही नही तो क्या करेंगे ऐसी फसल क्या होगा। उपस्थित किसानों की तत्परता से तत्काल धान को तो बचा लिया गया साथ ही आनन फानन में समिति संचालको के द्वारा उस किसान की खरीददारी भी शुरू कर दी गयी परन्तु कुछ क्विंटल धान की तौल होने के बाद पुनः उक्त किसान की खरीददारी यह कहकर रोक दी गयी कि बोरा खत्म हो गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस 112 नंबर और किसान को समझाने का प्रयास किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal