बभनी-सोनभद्र (अरुण पांडेय)- स्थानीय थाना क्षेत्र व बभनी रेन्ज के चैनपुर मे वन विभाग के प्लानटेशन की जमीन मे अवैध ढंग से कब्जा किया जा रहा है । वन विभाग की जमीन की बड़े पैमाने पर हेराफेरी रोज नए फसाद को जन्म दे रही है। सब कुछ जानते हुए भीशिकायत के इंतजार में है वन विभाग। इतना ही नहीं वन विभाग की जमीन पर कुआं बाउली खोद कर कब्जा करने के बाद बरसात मे आस पास के पौधो को काट कर जमीन पर भी कब्जा कर लोगों ने खेत बनाना शुरू कर देते है। ऐसा ही मामला बभनी के चैनपुर मे वन विभाग के प्लानटेशन मे शुक्रवार की रात मे जेसीबी से बाउली खोद कर अवैध कब्जा किया जारहा है ग्रामीण अशोक चौबे के जमीन के किनारे प्लानटेशन मे बीती रात गांव के ही झुरई नामक व्यक्ति ने जेसीबी से रातो रात बाउली का निर्माण करा दिया है। प्लानटेशन के बगल के कास्तकार अशोक कुमार चौबे ने मिडिया से बात चीत मे बताया कि गांव की ही झुरई खरवार ने शुक्रवार की आधी रात को मेरे कास्त के जमीन के बगल मे वन विभाग का प्लानटेशन है। उसी मे बाउली खोदवा कर कब्जा कब्जा कर रहा है । ग्रामीणो ने वन विभाग व स्थानीय प्रशासन से हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बन्ध जब वन क्षेत्राधिकारी बभनी से बात किया तो उनका कहना है कि ग्रामीणो द्वारा सुचना मिली है वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो की खैर नही । जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।