सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)-भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में काशी क्षेत्र के
क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव व उ0प्र0 सरकार के श्रम सेवा योजन एवं समन्वय विभाग के कैबिनेट मंत्री मा0 स्वामी प्रसाद मौर्या मौजूद रहे। बैठक का
शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने पुष्प अर्पित कर किया।बैठक में आगामी त्रिस्तरीय
पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा किया तथा गहन विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की गयी।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे व संचालन पंचायत चुनाव के सहसंयोजक अशोक कुमार मौर्या ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग के कैबिनेट मंत्री
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा की हमारे देश के इस लोकतांत्रिक ढांचे में पंचायत चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जैसे कि आप ने देखा होगा की केन्द्र सरकार की योजनाओं को क्रियान्वयन पंचायत चुनाव के द्वारा होता है पंचायत चुनाव तीन स्वरुप होता है पंचायत चुनाव में आप की भूमिका अच्छी होगी तो जिला पंचायत ब्लाॅक व ग्राम पंचायत आपका होगा और जो प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की क्रियान्वयन सही तरीके से होगा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहंुचाना है व विपक्षियों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम का भी रोकना होगा प्रधानमंत्री जी के विभिन्न लाभकारी जनकल्याणकारी योजनाओं सही ढंग से पंचायतों द्वारा क्रियान्वित कराना है अगर अयोग्य व्यक्तियों के हाथ में पंचायतों का प्रतिनिधित्व होगा तो सरकार की उपलब्धियों का क्रियान्वयन सही ढंग से नही हो पायेगा और लाभार्थियों के बीच में विपक्षियों के द्वारा भ्रम पैदा करने का काम किया जाने लगेगा देश के विकास के लिए और गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलानें के लिए पंचायत चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी जीत सुनिश्चित कराना होगा पंचायत चुनाव किसी भी चुनाव से अधिक महत्वपूर्ण होता है विधायक व सांसद चुनाव जीतते है तो कानून बनाने का काम करते है परन्तु पंचायत का चुनाव जीतने वाले व्यक्ति विकास की कड़ी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है जबसे देश की कमान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में आयी तब से सबका साथ सबका विकास के साथ काम हो रहा है उत्तर प्रदेश के पूर्व में सपा की सरकार थी तो साइकिल बंटवाने का काम करते थे बसपा की सरकार थी हाथी बनवाने का काम करती थी यही कहावत है कि अन्धरा बांटे सिन्नी घुमाई घुमाई अपने लेय किंतु भाजपा की सरकार गांव गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाये चलाकर उसका लाभ हर गरीबा लाभर्थियों को दिलवाने का काम किया जा रहा है किसानों को पहलीबार मोदी जी ने किसान सम्मान निधि देकर किसानो का सम्मानकिया महिलाओं को उज्जवला योजनाओं के माध्यम से निःशुल्क गैस सिलेण्डर देकर उनका सम्मान किया पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी ने कहा था कि केन्द्र सरकार अगर एक रुपया भेजती है तो गांव के गरीबों तक दस पैसा ही पहुंचता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक रुपया को एक रुपये तक गरीब लाभार्थियों तक पहंुचवाकर यह सिद्ध किया कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के साथ काम करने वाली पार्टी है। बैठक को संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहा है यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी बड़ी गंभीरता से ले रही है चुनाव की जिम्मेदारी बडी गंभीरता से लेकर काम करने का आज संकल्प ले केन्द्र की मोदी सरकार प्रदेश की योगी सरकार गांव गरीब की सरकार है गाँव गरीब व किसानों के उत्थान के लिए काम करती है सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि देकर सरकार ने किसानों का सम्मान करने का काम किया है आगे किसानो की आय दुगुनी करने के लिए काम कर रही है उसी क्रम में आगे किसान सम्मान मिशन योजना चलाने जा रही है हम सभी कार्यकर्ता भाग्यशाली कार्यकर्ता है कि आज हम 18 करोड सदस्यों वाली भारतीय जनता पार्टी जैसे दल के कार्यकर्ता है पंचायत चुनाव में हम सभी कार्यकर्ताओं को काम मं लगाकर संपर्क अभियान चलाकर आगामी पंचायत चुनाव मंे बड़ी सफलता हासिल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का काम करें केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन कराने के लिए हर हाल में पंचायत चुनाव में जीत हासिल करना होगा। अगर हम पंचायत चुनाव जीतते है तो निश्चित ही आगामी 2022 के विधानसभा के चुनाव में पुनः भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा पंचायत चुनाव जीतकर पुरे प्रदेश के गांव गांव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने का काम कार्यकर्ता करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है कार्यकर्ताओं के बल पर ही हम सभी चुनाव में विजय हासिल करते आये है निश्चित रुप से हम शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन व इन्ही कार्यकर्ताओं के बल पर पंचायत चुनाव में जनपद के सभी ग्राम पंचायत जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव जीतेंगे आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार ज्ञापित किया। बैठक में मुख्यरुप से सांसद पकौड़ी लाल कोल, पंचायत चुनाव सहसंयोजक अशोक मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, घोरावल विधायक डाॅ0 अनिल मौर्या, ओबरा विधायक संजय गोड़, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, जीत सिंह खरवार, व सभी मण्डल अध्यक्ष ब्लाॅक संयोजक, जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड संयोजक आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal