गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत वाराणसी-शक्तिनगर राज मार्ग स्थित सलखन फॉसिल्स पार्क आज भी विकास का
वाट जोह रहा है। समूचा 25 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसका सम्पर्क मार्ग लगभग दस वर्ष पूर्व गिट्टी, मोरम डाल कर बनाया गया था आज जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो जाने से आवागमन को लेकर पर्यटकों को आकर्षित करने की जगह परेशानी
उठानी पड़ती है। फासिल्स पार्क के सुरक्षा के लिए पीलर तार से सिर्फ कोरम पूरा किया गया है जगह-जगह पीलर तार भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एक चौकीदार के सहारे पूरे क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है पर्यटकों के स्वच्छ जल के लिए प्रदूषित उगलता एक
जमाने से हैण्डपम्प, एक छावनी, बीना पानी का शौचालय, सौर उर्जा के माध्यम से लाईट की व्यवस्था किया गया है। क्षेत्रीय प्रबुध्द लोगों ने जिलाधिकारी से इसके चाहरदिवारी से लेकर सम्पर्क मार्ग, स्वच्छ जल, सुरक्षा व्यवस्था के साथ इसके चहुमुखी विकास की मांग की है। इस सम्बन्ध में गुरमा वनरेंज अधिकारी बलवन्त सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक फासिल्स पार्क के सुन्दरी करण के लिए सन् 2018 में 4 करोड़ व सन् 2000में 60 लाख रुपए का प्रोजेक्ट बना कर रेस्ट हाउस, कैंटीन, कर्मचारी आवास चिल्ड्रेन पार्क, पानी हेतु बोरिंग,4 किमी के दायरे में बाउन्ड़ीवाल, 2 किमी सड़क समेत इत्यादि विकास से सम्बन्थित योजनाओं का प्रोजेक्ट बना कर शासन प्रशासन को भेजा गया था। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई है धन अवमुक्त होते कार्य शुरू किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal