– रार्बटसगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढी टोल प्लाजा के समीप की घटना।
गुरमा,सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। क्षेत्र में डीजल चोरों का गिरोह की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ने लगी है।गुरूवार की भोर में रार्बटसगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढी टोल प्लाजा के समीप एक ही ट्रक मालिक की दो ट्रकों की टंकी का नट खोलकर तकरीबन 600 लीटर डीजल निकाल कर अज्ञात चोर फरार हो गये।पीडित वाहन मालिक विकास पटेल पुत्र विजय सिंह पटेल निवासी सलखन थाना चोपन ने रार्बटसगंज कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौप कर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कर कार्यवाई की मांग की है। उनका यह भी कहना है कि इस तरह की घटनाएं बिहारी ढाबा से लेकर सोन इको प्वाइंट तक प्राय: होती रहतीं है जिससे अज्ञात चोरों का हौसला बुलंद हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal