सोनभद्र- नव वर्ष का स्वागत लोगों ने अपने-अपने अंदाज में किया किसी ने सैर सपाटा तो किसी ने अपनों के संग पिकनिक कर बाटी चोखा और लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। सभी पिकनिक स्थल लोगों की चहल-पहल से गुलजार रहे। ‘प्रयास सामाजिक
सेवा समिति’ ने बिना तिथि बिना अतिथि कार्यक्रम के तहत जनसेवा के संकल्प के साथ नव वर्ष के प्रथम दिवस में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।शुक्रवार की शाम ‘प्रयास सामाजिक सेवा समिति’ के अध्यक्ष अजय भाटिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष साथी सन्जय जैन, दुर्गेंद्र सिंह ,अजय सूद ,अमर शर्मा, कामेश्वर विश्वकर्मा एवं अन्य सहयोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचे और वहां आयोजित बंध्याकरण शिविर में सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों से आई 50 महिलाओं को कंबल एवं बिस्कुट के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के अधीक्षक डॉ आर.एन.सिंह ने प्रयास के इस प्रयास की सराहना की इस दौरान डा.अभय कुमार, विजय शील सिंह,कपिल, विजय चन्द्र मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।