घोरावल-सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को गत दो माह पहले एक व्यक्ति द्वारा अपहृत कर लिया गया था। इस मामले में बुधवार को उप निरीक्षक रूपेश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को घोरावल बाजार से गिरफ्तार कर लिया
और उसके साथ किशोरी को बरामद करते हुए उसे महिला पुलिस अभिरक्षा में डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खरुआव गांव निवासी बिंद्रा प्रसाद ने बीते 19 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी नातिन (पौत्री) 15 अक्टूबर से घर पर नही है जिसका कोई पता नहीं चल रहा है। गुड़िया के घर से अचानक अपहृत हो जाने के मामले में उसके दादा बिंद्रा प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने सबसे पहले धारा 363 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए गुड़िया की तलाश करना शुरू कर दी थी उसके बाद मामला अपहरण का सामने आया जिसमें अज्ञात की तलाश में पुलिस जुट गई। बुधवार को उक्त अपहृत किशोरी को घोरावल बाजार से बरामद किया गया और उसके साथ में आरोपित अंशु यादव पुत्र तन्नू यादव निवासी आलियाबाद कटाई थाना जियानपुर (आजमगढ़) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal