शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- बुधवार राबर्ट्सगंज स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन(भारत )कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी की उपस्थिति में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की बैठक हुयी। जिसमे जनपद सोनभद्र में मानवाधिकार को मजबुत करने और मौलिक
अधिकारों के प्रति आमजन को जागरूक करने पर विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन(भारत )के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी ने कहा की जनपद सोनभद्र के सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल 31दिसंबर को खत्म हो रहा है ऐसी स्थिति में मानवाधिकार संघटन को मजबुती प्रदान करने के लिए जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा को पदोन्नति कर जिला प्रभारी तथा जिलाध्यक्ष के रूप में विजय कुमार केशरी शाहगंज निवासी को मनोनीत किया जा रहा है। जनपद सोनभद्र में अन्याय से पीड़ित किसी भी जाति धर्म के ब्यक्ति को हर हाल में न्याय दिलाने हेतु मानवाधिकार द्वारा संघर्ष करके न्याय दिलाया जायेगा। इस मौके पर नागेंदर मोदनवाल, अनुज कुमार सिंह, राजमणि सिंह, सुदामा विश्वकर्मा, बबलू, नीरज आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal