डीएम ने सामुदायिक शौचालय निर्माण में शिथिलता बरतने पर सचिवों का कसा पेच, एक निलंबित

एडीओ पंचायतों को लगाई फटकार

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव): स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम गांव में निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालय की निर्माण में खराब प्रगति वाले 24 सचिवो की समीक्षा आज कलेक्ट्रेट सभागर में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने किया। सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा करते जिलाधिकारी एस. राजलिंगम विकास खण्डकरमा के सचिव विजय बहादुर के ग्राम पंचायतों में सात सामुदायिक शौचालय का लक्ष्य था इनके द्वारा एक भी सामुदायिक शौचालय पूर्ण नही किया गया है, इसी प्रकार विकास खण्ड चतरा के सचिव जितेंद्र कुमार के छह सामुदायिक शौचालय के लक्ष्य के सापेक्ष एक भी सामुदायिक शौचालय पूर्ण नही है इन दोनों सचिवों का एक माह का वेतन काटने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। विकास खंड करमा के सचिव चंद्र देव पाण्डेय के ग्राम पंचायतों में छह सामुदायिक शौचालय में एक भी पूर्ण नहीं है इस पर इनको चार्ज शीट जारी करने हेतु निर्देशित किया। विकास खण्ड सदर के सचिव नरेश सिंह के छह सामुदायिक शौचालय के सापेक्ष केवल एक पूर्ण है और उसकी भी जिओ टैग नहीं कराई गई है। वही विकास खण्ड चतरा के सचिव शिल्पा सिंह अनुपस्थित पाई गई इनके खराब प्रगति पर निलंबित करने का निर्देश दिया गया। सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक करते डीपीआरओ विशाल सिंह इनके ग्राम पंचायतों में पांच में से चार सामुदायिक शौचालय छत स्तर तक का ही कार्य हुआ है। विकास खण्ड नगवां के सचिव हरिओम सिंह के पांच सामुदायिक शौचालय में एक भी सामुदायिक शौचालय पूर्ण नही है। विकास खण्ड चतरा के सचिव अरुण चौधरी के चार सामुदायिक शौचालय में एक भी पूर्ण नही पाए गए। विकास खण्ड चतरा विनीत कुमार के तीन शौचालय के सापेक्ष प्रगति शून्य है । विकास खण्ड नगवां के सचिव अब्दुल रहमान के दो ग्राम पंचायतों में से एक भी पूर्ण नही पाया गया। इस पर निर्देशत किया गया कि अगर 15 दिवस में कार्य पूर्ण नही पाया जाता है तो इनको निलंबित कर दिया जाय। इसके साथ ही चतरा में अमरेश चंद्र, विकास खण्ड नगवां से रामवृक्ष, विकास खण्ड घोरावल के सचिव कीर्ति, विकास खण्ड कोन के सचिव गुड्डू गुप्ता, विकास खण्ड सचिव के सचिव प्रीती पाठक, राकेश द्विवेदी, विकासखंड करमा के सचिव राहुल सिंह, विकास खण्ड घोरावल के हेमंत कुमार शुक्ला, विकास खण्ड सदर संजय सिंह, विकास खण्ड कोन के सचिव वीरेंद्र प्रताप, विकास खण्ड चतरा रोहित सिंह, जगदीश,विकास खण्ड सदर के सचिव अश्वनी श्रीवास्तव, विकास खण्ड चोपन के सचिव दीपक पाण्डेय के ग्राम पंचायतों में भी सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य अत्यंत असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि 15 दिन में अगर सामुदायिक शौचालय का कार्य पूर्ण नही किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। जिले में सामुदायिक शौचालयो का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से 15 दिन में पूर्ण करें। वही जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत करमा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि खुद गांव में जाकर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराएं एवं पर्यवेक्षण करें। समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारीगण बैठक में सभी एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया गया निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो आप पर भी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह एडीओ पंचायत सदर, करमा, घोरावल, चतरा, नगवां, चोपन व कोन एवं डीपीसी अनिल केशरी, किरन सिंह उपस्थित रहे।

Translate »