पारसनाथ मौर्य के स्मृति मे जगीगंज में समाजवादी स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन।

पारसनाथ मौर्य के स्मृति मे जगीगंज में समाजवादी स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

बाबू जी गरीबों मसीहा थे।- जिलाध्यक्ष

भदोही-समाजवादी चिंतक बाबू पारसनाथ मौर्य के स्मृति में समाजवादी सरकार मे पिछड़ा आयोग के मंत्री रहे कुँवर प्रमोद चन्द्र मौर्य जी द्वारा जगीगज में आयोजित समाजवादी कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह का उद्घाटन करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बालविद्या विकास यादव कहा बाबू गरीबों के मसीहा रहे आजादी के नायक बाबू जी को सत् सत् नमन करते हुए उनके सेवा त्याग तपस्या से हमे आत्मसार करना होगा तब जाकर सामाजिक न्याय समता मूलक डा० लोहिया का सपना पुरा होगा।

समाजवादी स्वर्गीय बाबू पारसनाथ मौर्य जी स्मृति एवं समाजवादी कार्यकर्ता स्नेह मिलन स्वागत समारोह का आयोजन यंत्र भदोही में किया गया जिसमें जनपद के सभी समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता जनता जनार्दन जोरदार भागीदारी कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

हजारों की संख्या में उपस्थिति रही प्रमुख नेताओं में जिला अध्यक्ष विकास यादव, पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व विधायक मधुबाला पासी, और विधायक रामकिशोर विन, पूर्व विधायक रामरति जी के पुत्र रमेश बिंद, पूर्व विधायक बेचू राम के पुत्र विनोद यादव जी समय जनपद के सभी पदाधिकारी नेता एक साथ मिलकर संकल्पित हुए 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मौर्य समाज, बिंद समाज, पाल समाज, नाई समाज, निषाद समाज, बौद्धिक ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज , एवं अल्पसंख्यक समाज समेत सभी वर्गों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं कवी शिर्डी कृष्णावतार राही एवं लोकगीत गायक विष्णु यादव, सुदई यादव, जटा शंकर यादव, रमेश कुमार मौर्य गुंजन, कमला प्रजापति समेत कई लोगों ने लोकगीत प्रस्तुत किया।

Translate »