ओभर लोड बालू में 16 ट्रक सीज,

रात्रि में कार्यवाही होने से ट्रक ड्राइवरों ने जगह जगह बालू गिरा कर गाड़ी छोड़ भागे

राजस्व,खनन,परिवन,व पुलिस की सयुक्त टीम ने किया कार्यवाही

कोन-सोनभद्र(नवीन चन्द)-झारखंड के खोखा गांव के सोन नदी से बालू लेकर चाचीकला के रास्ते कोन को आ रहीं ओभर लोड ट्रक को रात्रि में जनपद को सयुक्त टीम ने 16 गाड़िया सीज कर दिया जिससे परिवहन ने लगे गाड़ी मालिको में हड़कम्प मच गया। बता दे कि जनपद में ओभर लोड परिवहन को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने टीम गठित किया है जिसमेकोन से लगातार शिकायत जा रही थी कि झारखंड से ओभर लोड बालू का परिवहन नक्तवार नैकाहा चाचीकला मार्ग से कोन होते हुए वाराणसी को जा रही है जिससे ओभर लोड से जहाँ राजस्व का नुकसान लग रहा है। वही कोन कोटा मार्ग भी बालू के ट्रक से पानी गिरने से खराब हो रहा जिसको संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ओबरा प्रकाश चन्द्र ने सोमवार को दोपहर में उक्त मार्ग का निरीक्षण किया और रात्रि लगभग 8 बजे से 10 बजे के बीच उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवीण शंकर राय खनिज विभाग से एस के पाल पर्वेक्षक, व कोन थाना निरीक्षक विनोदसिंह चाचीकला चौकी इंजार्ज जय शंकर राय ने चाचीकला कला के तेजुपाडे घाट से कोलुवानार बंधी के सड़क पर बालू लेकर आ रही 16 ट्रक को सीज करते हुए कार्यवाही की वही इस छापेमारी की खबर को जैसे ही गाड़ी मालिको तक पहुची वही बालू लेने जा रही ट्रक व लोड की हुई ट्रक बालू रास्ते मे गिरा गिरा कर भागने लगी। वही जो भी गाड़िया परिवहन में थी उसमें से अधिकांश गाड़ियों का नम्बर प्लेट नही था जिस पर खनिज विभाग ने चेचिस नम्बर उतार कर कार्यवाही की वही बिना नम्बर के गाड़ियों से क्षेत्र में भय व्याप्त है क्यो की यह गाड़िया की रफ्तार तेज होती है और कही दुर्घटना होने के बाद इनका पता लगा पाना मुश्किल होता है।

Translate »