दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने पंडाल में लगे स्टालों पर विभिन्न प्रकार के उत्पादों का निरीक्षण किया और उसकी उपयोगिता को समझी और प्रत्येक स्टाल पर उसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने मटका सिल्क को तैयार किये
जाने के प्रोसेस को देखा ,जैविक सब्जियों को देखा ,मछली उत्पादन को देखा वहीं मधुमख्खी पालन कर तैयार किये गए शहद को भी देखा , इस दौरान नाबार्ड के अनुदान राशि से मृत्तिका प्रोड्यूसर कंपनी के सहयोग से रूरल मार्ट चला रही रामपति देवी से उन्होंने बांस से बने कप ,ट्रे ,गिलास व बास्केट का एक सेट उन्होंने एक हजार रुपये राशि से खरीद कर प्रोत्साहित किया वहीं 5 सौ रुपये देकर 1 लीटर शहद लिया। कटौली में संचालित मृत्तिका प्रोड्यूसर कंपनी के फार्म मशीनरी बैंक का भी जायजा लिया जिसकी उपयोगिता डायरेक्टर शशिकांत ने उन्हें समझाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal