शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- गुरुवार को 24 दिसंबर 2020 को तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम पेढ मे कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें आश्रम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुंदरकांड का पाठ किया गया और ग्रामवासी एवं आश्रम परिवार के समस्त पदाधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या

में ही कार्यक्रम संपन्न किया गया। आश्रम के विस्तार एवं समाज में कल्याण हेतु कोर कमेटी की आपसी सहमति से पुराने समस्त कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय करते हुए बताया गया कि जब तक नई कार्यकारिणी का गठन नहीं किया जाता है तब तक आश्रम का संचालन एवं देखरेख कौशिक शुक्ला के द्वारा ही किया जाएगा। यह जानकारी आश्रम के प्रबंधक प्रकाश पांडेय के द्वारा दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशल कुमार शुक्ला, अमित तिवारी, बंसी तिवारी, राकेश पांडे, अवनीश पांडे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal