
मुंबई , २२ दिसंबर २०२० : अक्सर एक्टर्स लम्बे थका देने वाले शेड्यूल्स के बाद या तोह आराम करते हैं ये नहीं तोह फिर वो करते हैं जिस में उन्हें बहुत मज़ा आता हैं। यह उन्हें तरोताजा कर देता है और आगे के लंबे शेड्यूल के लिए तैयार कर देता है। और ऐसा ही कुछ ऋषिना कंधारी ने भी किया जिन्हे दंगल टीवी पे आने वाले अपने शो ऐ मेरे हमसफ़र की शूट से जब एक दिन की छुट्टी मिली।
ऋषिना खुद को ‘प्रकृति की बेटी’ कहलाना पसंद करती हैं क्योंकि उन्हें प्रकृति के आसपास रहना पसंद है। और जब उन्हें अपने लिए समय मिलता हैं वह प्रकृति के करीब बिताती हैं। इससे उन्हें खुद के करीब रहने में और एक क्रिएटिव ब्लॉक से बाहर निकलने में मदद मिलती है। इसलिए इस बार अपने छुट्टी के दिन पे अपनी माँ और बेटी के साथ वह सेलिंग करने गयी। अपना उत्साह बयान करते हुए ऋषिना कहती हैं, “घर पर बैठ कर अपना दिन बर्बाद करने के बजाय, मैंने अपने व्यक्तित्य के अनुसार कुछ साहसिक करने का सोचा। इसलिए जैसे ही मुझे पता चला की मुझे एक दिन की छुट्टी मिलने वाली हैं मैंने सेलिंग एजेंसी को फ़ोन करके अपने लिए एक यॉट बुक कर ली। यह अरब सागर के बीचो बीच एक बहुत ही सुन्दर और शांत अनुभव था। इसी साथ हमें कुछ डॉल्फिंस देखने का सौभागय भी मिला। मेरा मानना हैं की सभी को इन छोटे ब्रेक्स का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए क्यूंकि एक बार जो समय बीत गया वह फिर दुबारा लौट के नहीं आता। ”
देखिये ऋषिना कंधारी को ऐ मेरे हमसफ़र मैं सोमवार से शुक्रवार रात ७:०० और १०:०० बजे सिर्फ दंगल टीवी पर।
दंगल टीवी प्रमुख केबल नेटवर्क और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है – डीडी फ्री डिश (चैनल नंबर 29), टाटा स्काई (चैनल नंबर 177), एयरटेल (चैनल नंबर 125), डिश टीवी (चैनल नंबर 119) सन डायरेक्ट (328) और वीडियोकॉन D2H (चैनल नंबर 106)।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal