बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
नई दुर्घटनाओं को दे रही दावत
बभनी।थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बा बाजार टोला में सड़क बहुत जर्जर हो चुका है। जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।वही सड़क खराब होने के कारण आए दिन साइकिल व बाइक सवार गिर जाते है।और जब बड़े
वाहन जब गुजरते है तो ग्रामीणों में दहशत सताने लगता है कि कही गिट्टी-पत्थर छिटक कर कही उन्हें या उनके बच्चों को चोट ना पहुँचा दें।कभी कभी सड़क किनारे गुजर रहे राहगीरो, खेल रहे बच्चों व परिजनों को चोट भी लग जाता है। जिससे आजीज आकर बाजार टोला निवासी आज सुबह सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण कराने
की मांग की। आपको बताते चलें कि बभनी बाजार टोला मार्ग में मंदिर व मस्जिद भी है और लोगों को पूजा-पाठ व एबादत के लिए लोगों को आना जाना लगा रहता है।वही साप्ताहिक बाजार भी लगता है।यू कहा जाए तो मुख्य कस्बा कहा जाता है।इस सड़क का निर्माण लगभग चौदह वर्ष पूर्व हुआ था।उसके बाद इस सड़क का मरम्मत कार्य भी कभी नही हुआ।जिसके वजह से सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है।आए दिन लोगों को किसी न किसी तरह चोट भी लगती है। लेकिन खराब सड़क की वजह से सहन करने को मजबूर है।इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीण जन प्रतिनिधियों व मीडिया के माध्यम से कई बार आवाज उठा चुके है लेकिन जिला प्रशासन के कान में जूँ तक नही रेंग रहा है जिससे आजीज आकर ग्रामीण आज सड़क पर उतर विरोध-प्रदर्शन किया।और सड़क निर्माण कराने की माँग की। जब इस सम्बन्ध में ग्रामीणों से बात किया गया तो उन्होने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग चौदह वर्ष पूर्व कराया गया।और तब से लेकर आज तक कोई भी मरम्मत कार्य नही कराया गया।जबकि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने की बात कही थी।लेकिन उसे अभी तक जमीन पे उतारा नही गया केवल कागज पर ही सिमट कर रह गया है।अगर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नही कराया गया तो हम सभी ग्रामीण आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे और चक्काजाम करने को मजबूर हो जाएंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों में असलम,अब्दुल मजीद, अब्दुल समद,संतोष जायसवाल,गयासुद्दीन, अदेश कुमार,अफरोज शैफली,राम लखन, नेपाली,इकबाल अहमद,अब्दुल कुद्दुश,अरविन्द,ईदू,अनिल, मंदीश, जगदीश,भोला,राजू राजकुमार,जितेन्द्र महेन्द्र समेत सैकड़े ग्रामीण मौजूद रहे।जब इस संबंध में ग्राम प्रधान राज नरायन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह रोड विधायक निधि से बनवाई गई थी जो टूटकर जर्जर की अवस्था में हो गई है और ग्रामीणों की ओर से हम भी कहना चाहते हैं कि सड़क की मरम्मत कराई जाय नहीं आए दिन दुर्घटनाओं को नया आयाम देती रहेंगी।