चोपन/ सोनभद्र(अरविन्द दुबे)-शनिवार का दिन चोपन के लिए हादसों से भरा रहा जहाँ सुबह लगभग आठ बजे सोननदी पर बने पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। दोपहर होते होते अग्रवाल मार्केट में ट्रैक्टर व कार की टक्कर हो गई जहाँ कार चालक घायल हो गया वहीं रात दस बजते बजते वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बग्घानाला के समीप बाईक से जा रहे तीन व्यक्तियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिसमें दो की घटनस्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक का रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विनोद पुत्र जयप्रकाश उम्र 28 वर्ष निवासी परासपानी, राजकुमार पुत्र सुखदेव उम्र 35 वर्ष निवासी सलखन व रमाकांत पाठक पुत्र लालबिहारी उम्र 35 वर्ष निवासी भरसहीं चतरा पन्नूगंज तीनों बाईक से जा रहे थे जैसे ही बग्घानाला ओवरब्रिज के पास पहुंचे कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से टक्कर मार दिया जिससे बिनोद व राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रमाकांत बुरी तरह से घायल हो गये उधर जैसे ही इस बात की जानकारी चोपन पुलिस को हुई तो तत्काल मौके पर पहुँच घायल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। रविवार को इलाज के दौरान रमाकांत की भी मौत हो गई। लगातार वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर संड़क हादसों में लोगों की असमय जाने जा रही हैं इस पर लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है लोगों का कहना है कि संड़क निर्माण कंपनी के लापरवाही से लगातार हादसा हो रहा है चाहे वह चोपन बैरियर सोनपुल हो चाहे बग्घानाला ओवरब्रिज के आसपास हो लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि बढ़ रहे संड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाई जाय जिससे कि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal