शाहगंज- सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल के सभागार में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रावर्टसगंज के उपनिदेशक/ प्राचार्य मनोहर प्रसाद ने शिक्षा क्षेत्र घोरावल के न्याय पंचायत आमडीह ,बिसरेखी व दूसरे क्रम में लहास,मूसहां के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। आपको बताते चलें

की कोविड-19 के इस महामारी के काल में जब विद्यालय बंद चल रहे हैं और बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं उसके बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग अपने अध्यापकों को प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें हर प्रकार के संसाधन से लैस कर देना चाहता है कि जब विद्यालय खुले तो हर कक्षा कक्ष एक अलग परिदृश्य में नजर आए उसी के क्रम में डायट प्राचार्य ने आज प्राथमिक विद्यालय ओडहथा व प्राथमिक विद्यालय दुरावलव खुर्द का निरीक्षण भी किया तथा इन दोनों विद्यालयों की व्यवस्थाओं से अभिभूत होकर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को बधाई दिया ।प्रधानाध्यापकों की बैठक में उनसे मुखातिब होते हुए डायट प्राचार्य ने कहा की शासन की योजनाएं का अंतिम लक्ष्य बच्चा होता है और उसी के क्रम में आपको आनलाईन प्रशिक्षण दिया जा रहा है,संसाधन उपलब्ध कराकर ,सबकी जिम्मेदारी तय की जा रही है, अतः आप उस प्रशिक्षण को प्राप्त करने में कोई कोताही न बरतें ।संपूर्ण जनपद का मैं भ्रमण करता हूँ लेकिन घोरावल से मुझे विशेष उम्मीदें हैं, और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि घोरावल प्रेरक ब्लाक बन करके अन्य ब्लाकों का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। उनकी उपस्थिति में मिशन प्रेरणा के अंग प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका रीड एलांग एप, लर्निंग आउटकम आदि पर एसआरजी विनोद कुमार, दीनबंधु त्रिपाठी व अखिलेश सिंह ने विस्तृत रूप से चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डायट प्रचार करने हमसे जो अपेक्षाएं की हैं, हम हर हाल में उस पर खरा उतरेंगे और ब्लाक को प्रेरक बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर नन्द कुमार शुक्ल,अशोक त्रिपाठी,हिमांशु आदि उपस्थित रहे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					