सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के चुनावी सत्र 2020-21 में दाखिल सभी प्रत्यसियो पर्चे वैध पाए गए

सोनभद्र।सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के चुनावी सत्र 2020-21 में दाखिल सभी प्रत्यसियो पर्चे वैध पाए गए चार पदों पर होगा मुकाबला 23 दिसंबर को मतदान, 24 को होगी मतगणना-

सोनभद्र:सोनभद्र बार एसोसिएशन वर्ष 2020-2021 के चुनाव के लिए अध्यक्ष, महामंत्री समेत 23 पदों के लिए दाखिल 32 प्रत्याशियों के सभी पर्चे वैध पाए गए। किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया, जिसकी वजह से अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर मुकाबला होगा। शेष 19 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय माना जा रहा है। हालांकि आधिकारिक रूप से घोषणा 23 दिसंबर को मतदान कराए जाने के बाद 24 दिसंबर को होने वाली मतगणना के बाद ही की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार चौबे एडवोकेट ने बताया कि शुक्रवार को प्रत्याशियों के पर्चों की जांच की गई तो सभी पर्चे वैध पाए गए। किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया, जिसकी वजह से सिर्फ अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर मुकाबला होगा इसके लिए 23 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा, जबकि 24 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी और उसी दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। हालांकि 19 पदों पर अकेला पर्चा दाखिल होने की वजह से इनका निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय माना जा रहा है श्री चौबे ने बताया कि चार पदों पर मुकाबला होगा जिसमें अध्यक्ष पद पर महेंद्र प्रसाद शुक्ला, ओम प्रकाश राय, व चंद्रप्रकाश द्विवेदी के बीच मुकाबला होगा वही महामंत्री पद पर सत्यदेव पांडेय,अंशुमान सिंह, अशोक कुमार, चंद्रपाल शुक्ला, मुहम्मद असलम के बीच मुकाबला होगा और कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार पांडेय, शिवजी रॉय व सुरेश कुमार मिश्रा के बीच मुकाबला होगा वहीं संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर दिलीप कुमार सिंह व हरिओम सेठ के बीच मुकाबला होगा इसके लिए 23 दिसंबर को मतदान एवं 24 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी।। मतगणना के बाद उसी दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

साथ ही साथ मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे एडवोकेट ने बताया कि 19 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मानिंद त्रिपाठी, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर अरुण कुमार सिंघल व नसीम अहमद, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे जितेंद्र बहादुर सिंह व राजेश कुमार द्विवेदी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय गीता देवी एवं संयुक्त सचिव प्रशासन अश्वनी कुमार सिंह शामिल हैं। इसी प्रकार से कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ के लिए परवेज अख्तर खां, पवन कुमार शर्मा, गोविंद प्रसाद मिश्र, अखिलेश कुमार मिश्र, दिनेश धर दुबे व सुनील कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ठ के लिए अनिल कुमार पांडेय, आशुतोष पाठक, गिरजा शंकर दुबे, चंद्रभूषण प्रताप सिंह, रमाशंकर चौधरी व ओम चतुर्वेदी शामिल हैं वैध पर्चा जांच के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज पांडेय, सुरेश सिंह,पी के जायसवाल,शक्ति सेन,सारदा प्रसाद मौर्या,पीयूष मिश्रा उपस्थित रहे।।

Translate »