सोनभद्र- सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य गया यादव को कथित नक्सलियों ने धमकी देते हुए 15 लाख रुपये की मांग की है। उनको भेजे गए पत्र में रुपये न देने पर छह इंच छोटा करने की धमकी दी गई है। प्रथमदृष्टया इसे किसी की शरारत माना जा रहा है। लेकिन सीआरपीएफ पोस्ट हटने के बाद नक्सली कहीं फिर से सक्रिय तो नहीं हो गए, इसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दो दिन पूर्व चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र के चुर्क गांव निवासी गया यादव को

डाक के जरिए पत्र मिला था। इसमें लाल सलाम के संबोधन के साथ कहा गया है कि आप हमें 15 लाख रुपये दे दो। रुपये रखने के लिए उरमौरा में एक जगह बताई गई है। धमकी दी है कि अगर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी तो छह इंच छोटा कर दूंगा।पत्र में किसी कामरेड शीला, सुनीता, पूजा, मालती और दशरथ का जिक्र किया गया है। पत्र पर तीन मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। पूरा पत्र डायरी के पुराने पन्ने पर लिखा गया है। संबंधित नंबरों को आधार बनाकर पत्र लिखने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि हाल में ही नक्सली गतिविधियां शून्य देख सीमावर्ती इलाकों में स्थापित सीआरपीएफ पोस्ट को केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर हटा लिया गया था। पोस्ट हटने के कुछ दिन बाद ही पिछले माह सोनभद्र-चंदौली सीमा पर चंदौली इलाके में लाल सलाम लिखे पर्चे कई जगह चस्पा मिले थे। उसके बाद अब यह पत्र सामने आया है। इस संबंध में चुर्क पुलिस चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया किसी शरारती व्यक्ति की करतूत मानी जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal