बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
धान खरीद की मनमानी को लेकर लगातार शिकायत के बाद जाच शुरु
बभनी।उपजिलाधिकारी के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम बभनी राजकीय गोदाम पहुंची जहा धान खरीद समस्या का हाल जाना।और किसानों की समस्याओं को सुना।साथ ही किसानों को टोकन भी वितरित किया गया। बभनी राजकीय गोदाम पर धान खरीद मे

मनमानी की शिकायत लगातार मिल रही थी और सुधार नही हो रहा था जिसको लेकर गुरूवार को उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के निर्देश पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों की दो सदस्यीय टीम बभनी राजकीय गोदाम पहुची जहा टीम ने क्रय केन्द्र की अव्यवस्था को लेकर तैनात कर्मचारी को कडी फटकार लगाया। किसानों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट कर्मचारी अधिकारी बन किसानों के साथ दुर्व्यवहार करते है और धान व्यापरियों से खरीद रहे है किसान परेशान है।शिकायत़ो के बावत क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों ने तैनात कर्मचारी को जमकर फटकार लगाया। जाँच अधिकारी राजेश ने चेतावनी दी की शासन की मंशा के अनुरुप धान खरीदी मे तेजी और किसानों की समस्या खत्म नही किया तो विभागीय कार्यवाही होगा।विगत पाच दिनो से चक्कर लगा रहे सभी किसानों को टोकन भी वितरित किया गया।इसके बाद किसान शान्त हुए और वापस गये।इस दौरान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजेश कुमार व सुरेन्द्र पाल सिह मौजूद रहे। टीम ने बताया कि केन्द्र पर विपणन अधिकारी के न रहने के कारण समस्या आ रही थी उन्हे निर्दशित किया गया की धान खरीद मे लापरवाही न करते हुए किसानों का धान खरीद करे। इस मौके पर भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुधीर पान्डेय भी मौजूद रहे। टीम ने पाँच सदस्यीय किसानों की टीम भी बनाया जो धान खरीद की निगरानी करेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal