इंटक का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रांची में कल से

सोनभद्र से दर्जनों इंटक नेता रांची के लिए हुए रवाना

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- उत्तर प्रदेश इंटक के संरक्षक एवं कद्दावर कांग्रेसी नेता राजेश द्विवेदी के नेतृत्व मे दर्जनों इंटक नेता राची में होने वाले दो दिवसीय इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने हेतु रवाना हो गए। जानकारी इंटक के जिला अध्यक्ष बीके मिश्रा ने देते हुए बताया कि इंटक के इस अधिवेशन में जहां छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे वही झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे प्रांतों से इंटक के पदाधिकारी एवं कोल्डफील्ड की सभी 9 जॉन वह माइंस के मजदूर नेताओं का भी दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत कर राष्ट्रीय स्तर पर श्रमिकों की दशा दिशा पर चर्चा करेंगे। जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा की माने तो 16 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में इंटर की जनरल काउंसिल की बैठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। उन्होंने बताया है कि अधिवेशन में श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन खड़ा करने की परी संकल्पना पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। अधिवेशन को सफल बनाने हेतु इंटक के राष्ट्रीय सचिव कन्हैया चौबे पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों का विशेषकर सोनभद्र का दौरा कर श्रमिक नेताओं से राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचने की अपील की है। अधिवेशन की व्यवस्था राष्ट्रीय महासचिव के के तिवारी एवं झारखंड यूनिट के पदाधिकारी पूरी तन्मयता के साथ करने में जुटे हुए हैं।

Translate »