सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)-सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित सदर तहसील हाल में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे व सदर विधायक भुपेश चौबे ने गरीबों को कंबल वितरित किया। विधायक भुपेश चौबे ने
कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले, कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव में विकास का पहिया तेजी से घूमे,लोगों का पलायन रूके, गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो।शासन द्वारा गरीब, विधवा, विकलांगों के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं। कंबल वितरण में बड़ी संख्या में महिलाएं, विकलांग व बुजुर्ग पहुंचे। इस मौके पर एसडीएम सदर, जिला पचायत सदस्य मनोज सोनकर, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, संजू श्रीवास्तव,विमलेश पटेल, विनय श्रीवास्तव, दिलिप चौबे आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal