बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)आलू-प्याज के आसमान छूते दामों के कारण खेती करने से वंचित कई किसान- रुखशाना खानम।बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत बचरा में किसानों के हक के लिए आंदोलन कर करते हुए कहा कि आप अंन्नदाता हैं आप समाज के ही नहीं बल्कि देश के रक्षक हैं। सपा प्रदेश सचिव रुखशाना खानम ने
किसानों की हक की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी किसानों के सम्मान को लेकर हमेशा सक्रिय भूमिका में रही है और आप सभी को सहायता दिलाने के लिए हमारी पार्टी का प्रयास अनवरत चलता रहेगा आज धान की खेती करने के बाद किसान हर रोज गोदाम का चक्कर लगाते रहते हैं परंतु धान नहीं बिक पा रहा है गोदाम पर जाने के पश्चात उन्हें निराशा ही देखने को मिलती है यदि धान लिया भी जाता है तो या तो उन्हें अपना उचित दाम नहीं नहीं मिल पाता है
या फिर गोदाम में बोड़ा होने के बावजूद बोड़ा नहीं मिलता और आलू-प्याज की कीमत आसमान छूने के कारण लोग आलू और प्याज की खेती करने से वंचित रह जा रहे हैं जो अंत्यंत निंदनीय विषय है। बताते चलें कि गोदाम में पचास कुंतल से कम उपज वाले किसान दर-दर की ठोकरें खाने के बाद व्यापारियों के पास सस्ते दामों में बेंच दिया करते हैं जिससे उनका उचित दाम भी नहीं मिल सकता। कार्यक्रम के दौरान नंदलाल विनोद यादव मुन्ना खान सफिक बैजनाथ छोटकावन अमरावती सीता देवी फुलमती देवकली उमा कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। जब इस संबंध में उप निरीक्षक राजेंद्र यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आंदोलन में जा रहे नंदलाल राम नरायन गोंड़ अनवर नंद कुमार खरवार राजकुमार को गिरफतार कर लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal