संजय सिंह/ दिनेश गुप्ताचुर्क- किसानो के किसान यात्रा के समर्थन में उतरे समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सहित सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा जिला महासचिव के आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया। पार्टी के जिला महासचिव सईद कुरैशी ने कहा कि सोमवार को समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद में किसान हक
में किसान पद यात्रा निकालकर किसानो के समस्याओ की आवाज को उठाते हुए समाजवादी पार्टी उनके हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। कार्यक्रम को फेल करने के नियत से वर्तमान भाजपा सरकार के इशारे पर जनपद
के वरिष्ठ नेताओ एवं पदाधिकारीयों को भोर से नजरबंद एवं गिरप्तार किया गया कुरैशी ने कहा कि भाजपा सरकार डर रही है कि कहीं अखिलेश यादव किसानो के नेता न बन जाए इस डर से पूरे प्रदेश में पार्टी के नेताओं को जगह जगह गिरफ्तार एवं
नजरबंद किया जा रहा है। आज किसान यात्रा को देखते हुए चुर्क प्रशासन द्वारा जिला महासचिव सईद कुरैशी सहित स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं को चुर्क जिला महासचिव सईद कुरैशी के आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया कुरैशी ने कहा की नजरबंद
और गिरफ्तारी से हम लोग डरने वाले नहीं है, जब तक किसानो के खिलाफ बना काला बिल सरकार के द्वारा वापस नही ले लिया जाता तब तक समाजवादी पार्टी का आंदोलन किसानों के हक में जारी रहेगा चुर्क में नजबंद किए जाने वाले लोगो में सईद कुरैशी , राजनाथ सिंह यादव, अंशु श्रीवास्तव, रोहित चन्द्रबंशी,
पेवारु यादव, रामबदन ,अनवर अली, अज्जू , किशन कुमार, संदीप यादव, शाहबान अली, अमित कनौजिया इन सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा नजरबंद कर दिया गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal