सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक कि हालत गम्भीर

अनपरा। वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के समीप धनकर मोड़ बैरपान के पास एक अनियंत्रित बलकर ट्रक के टक्कर से दो की मौत एक कि हालत गम्भीर। वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के समीप धनकर मोड़ बैरपान के पास एक अनियंत्रित बलकर ट्रक के टक्कर से डीएवी अनपरा के दो छात्रों की जहां मौत हो गयी वही एक छात्र जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा जिसे गंभीर हालत में वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया। घटना से मुख्य मार्ग पर चार घण्टे से अधिक समय तक जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी। एचएससीएल कालोनी निवासी 17 वर्षीय राकेश गुप्ता, पुत्र श्याम बिहारी, 16 वर्षीय निखिल गुप्ता पुत्र अमित गुप्ता तथा ध्रुव शुक्ला पुत्र कौशल शुक्ला निवासी दो नम्बर गेट जो डीएवी में कक्षा 10 के छात्र थे। शुक्रवार को घर से 11 बजे विद्यालय में साइंस का परीक्षा देने के लिये स्कूटी से निकले परन्तु तीनो दोस्त विद्यालय न जाकर पिपरी बांध घूमने चले गए। लौटते समय जैसे ही वह बैरपान के धनवार मोड़ के पास पहुचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहा राख ढोने वाले बलकर ने स्कूटी सवार तीनो छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे निखिल और अमित की जहां मौके पर ही मौत हो गयी वही। धुर्व शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में राहगीरों द्वारा धुर्व शुक्ला को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया। जबकि निखिल और राकेश का शव परिजनों द्वारा घटना स्थल पर रख मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया। चार घण्टो तक जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर अनपरा कोतवाल विजय प्रताप सिंह, पिपरी के क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा, शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथलेश मिश्रा सहित तीनो थानो की फोर्स पहुँच गयी। अनपरा कोतवाल विजय प्रताप सिंह ने लोगो को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। तथा वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए हैं। घटना से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।

Translate »