फालोअप – वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा मामले में वन दरोगा का स्थानांतरण

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। वन क्षेत्र डुभा में वन भूमि की जमीन पर वनकर्मी के द्वारा अवैध कब्जा कराया जा रहा था जिस मामले को देखते हुए ग्रामीणों ने बताया कि वनकर्मी मोटी रकम लेकर कुछ लोगों के पास जमीन पर अवैध मकान बनवा रहा था जो लोगों के लिए आने वाले समय में बड़े विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी वनकर्मी डुभा में स्थित डाक बंगले में रहता था डाक बंगले के आसपास कई लोग अपना मकान भी बनवा रहे थे जिस बात की जानकारी जब वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र से किया गया तो उन्होंने बताया था कि मौके की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी जब अगले दिन संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि डाक बंगले के आसपास बन रहे अवैध मकानों को गिरा दिया जाएगा और वनकर्मी को हटाकर गोंहड़ा भेंज दिया गया जिस मामले की खबर एस एन सी ऊर्जांचल न्यूज़ के द्वारा प्रकाशित की गई थी तीन दिन बीत जाने के बाद भी वन क्षेत्राधिकारी जेसीबी लेकर नहीं पहुंचे जब बीट इंचार्ज राम गोपाल दुबे से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वहां हमारी तैनाती हो गई है हम जल्द ही अवैध अतिक्रमण हटवा देंगे। जब इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी हम बाहर हैं बाद में बताएंगे।

Translate »