जुगैल/ सोनभद्र(अरविन्द दुबे)जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चतरवार के टोला मदाईन के प्राथमिक विद्यालय के समीप बुधवार की दोपहर बाद लगभग चार बजे ट्रैक्टर से दबाकर दो वर्षीय बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बताया गया कि
प्राथमिक विद्यालय मदाईन में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र पर मिट्टी लेवलिंग का कार्य चल रहा है।जिसमे ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी लेवलिंग किया जा रहा था।इसी दौरान दो वर्षीय परी पुत्री नन्दु भारती ट्रैक्टर बैक करते समय चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वही हादसे के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए।जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को हुई तो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था।वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal