ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना हलिया पहुंच कर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया । जनपद के अन्य थानों पर उक्त अवसर पर थाने में आने वाले लोगों की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण भी कराया गया । थाना समाधान दिवस पर जनपद के सभी थानों पर कुल- 59 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 06 मामलों का निस्तारण कराया गया , जबकि राजस्व से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।
समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण
थाना कोतवाली शहर पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना कोतवाली देहात पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना पड़री पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चुनार पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जमालपुर पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना हलिया पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना जिगना पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अहरौरा पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना मड़िहान पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त तथा शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को रवाना किया गया है ।