ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
नीरज श्रीवास्तव पुत्र रमेशचन्द्र श्रीवास्तव निवासी सुरेखापुरम् कॉलोनी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर उम्र करीब-32 वर्ष, अचेतावस्था में डंगहर बस्ती के पास मिले । बस्ती वालों ने नीरज के परिवारीजन को सूचित किया, जिसपर परिवारीजन द्वारा उन्हे लेकर इलाज हेतु कॉलोनी के चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां नीरज को मृत घोषित कर दिया गया । परिवारीजन के अनुसार नीरज अविवाहित था वह 27.11.2020 की रात्रि समय करीब 22.30 बजे जागरण सुनने को बताकर घर से निकला था । मृतक के सिर, दांहिने कन्धे व बांह पर चोटे है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी कोतवाली कटरा मय पुलिस बल के साथ मौजूद है, थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal