शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)-स्थानीय आदर्श नगर पंचायत सभागार में मंगलवार को नगर पंचायत के प्रथम चेयरमैन रहे स्व0 बाबू बनारसी प्रसाद की स्मृति में सोन माटी वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं किसान संगोष्ठी आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती तथा बाबू बनारसी प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।मुख्य अतिथि पूर्वांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव कुमार ओझा ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी किसानों के लिए कोई स्पष्ट नीति का ना होना दुखद है उन्होंने कहा कि दुख तो तब होता है जब सत्ता के साथ ही विपक्ष के लोग भी किसानों की आवाज बुलंद नहीं करते। किसान के नाम पर राजनीति तो होती है लेकिन किसानों का विकास नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा कि किसी फैक्ट्री का प्रोडक्ट चाहे 100 प्रतिशत बढ़ जाए लेकिन कोई समस्या नहीं होती वहीं किसानों की जब आलू, प्याज और टमाटर का दाम बढ़ता है तो सड़क से लेकर संसद तक समस्या हो जाती है। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ0 मन्नू राम यादव ने कहा कि शास्त्रीय संगीत की जननी लोक संगीत और लोक संस्कृति रही है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में किसी भी भाषा में बोली जाती रही हो। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार ने बाबू बनारसी प्रसाद की सादगी पूर्ण जीवन और उच्च विचार पर प्रकाश डाला नगर पंचायत के विकास की रूपरेखा तय करने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। मार्गदर्शक के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि किसानों की दशा-दिशा पर गहन मंथन एवं उसके निदान हेतु नीति निर्धारण हेतु प्रबुद्धजनों को इसी तरह की गोष्ठी आयोजित कर सरकार का ध्यानाकृष्ट कराना चाहिए, ताकि किसानों के लिए सरकार लाभकारी नीति का सृजन कर सके। किसान नेता लालजी तिवारी ने भी किसानों की समस्याओं को मीडिया द्वारा उजागर करते रहने की बात कही। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से अमरेश चंद्रे अंबर, सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र व कृष्ण चंद्र ने भी विषय पर प्रकाश डाला। इस दौरान पत्रकारिता, साहित्य, कला और सामाजिक सेवा के लिए राजीव कुमार ओझा, मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, मन्नू यादव, राकेश कुमार सहित कुल पांच विभूतियों को ‘सोन माटी रत्न’ अलंकरण से सम्मानित किया गया। इसी दौरान सोन माटी दर्पण पत्रिका के प्रवेशांक का लोकार्पण भी किया गया। आगत अतिथियों का आभार सोन माटी सोसायटी के संयोजक दिनेश पांडेय और संचालन भारतीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गणेश देव पांडेय ने किया। इस मौके पर लालमणि मिश्रा, रमेश राम पांडेय, सौदागर अली सहबान अली ,अशरफ अली ,अरुण कुमार पांडे, नंदलाल उमर, लव कुश कुमार, लालजी तिवारी, कृष्ण कुमार किसान आदि मौजूद रहे।