ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
ग्राम- खोराडीह विकासखंड- राजगढ़ विधानसभा- मड़िहान जिला- मिर्जापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोराडीह के प्रांगण में 14वां वित्त की धनराशि विद्यालय गेट का निर्माण एवं 15वां वित्त की धनराशि से निर्मित सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्रीमान रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों के विकास हेतु हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है, चाहे बच्चों का यूनिफॉर्म हो, स्वेटर, जूता-मोजा, किताब, बैग और लॉकडाउन के दौरान बच्चों को राशन भी दिया गया है और विद्यालयों को कायाकल्प के दौरान संपूर्ण विकास किया जा रहा है। जिससे बच्चे स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर गांव, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह ने ऊर्जामंत्री को बुके भेंट कर स्वागत किया। साथ में अखिलेश्वर सिंह प्रधान धनसीरिया एवं श्री सहेंद्रर मौर्य एवं गुलाब मौर्य एवं रामबली सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal