
अनपरा।लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन की सुबह नदी, तालाबों, जलाशयों पर बने घाटों पर पहुँच कर व्रतियों ने उगते सूर्य देव को दूसरा अर्घ्य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह पर्व संपन्न हो गया।
सभी ने आस्था का पर्व छठ पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया। पूरी रात उर्जाचल के बिभिन छठ घाट पर पूजा अर्चना कर छठ पर्व के चौथे एवं अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती पानी में खड़े हो कर पूजा सामग्रियों से भरे सूप में बिभिन प्रकार के फल ठेकुआ हाथों में लिए व्रतियों ने भगवान भास्कर को पूरी श्रद्धा के साथ सूर्य भगवान को आखिरी अर्घ्य देने के साथ ही व्रतियों ने व्रत का समापन किया। और एक दूसरे को सिंदूर प्रसाद देकर पानी ग्रहण किया। और इसी के साथ ही आस्था और उपासना का व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह माहपर्व संपन्न हो गया।इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पत्नी सोनिया सिंह,पत्रकार संजय द्विवेदी ,आर पी सिंह,शेषनाथ सिंह,प्रदीप तिवारी ,जयराम गिरी मय स परिवार पूजा में उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal