ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय भारती इंटर कॉलेज के खेल मैदान से सटे निरंतर बनाने वाली सतत वाहिनी नदी के तट पर बने छठ घाट पर आज डुबते हुए सूर्य
को अर्घ देने के लिए कोरोनावायरस में भी हजारों लोगों की भीड़ रही। जबकि सन क्लब सोसायटी के द्वारा मास्क सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बार-बार लोगों को प्रेरित किया जा रहा है इस दौरान स्थानीय विंढमगंज थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे। लोग सन क्लब सोसायटी के द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर जगह-जगह सैनिटाइजर व मास्क की जो व्यवस्था बनाई गई है उसको देखकर सराहना कर रहे हैं तथा
काशी बनारस से आए हुए विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा सूर्य मंदिर के सामने गंगा आरती में भी सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता जी के द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए मात्र 100 लोगों को ही प्रवेश की इजाजत दी गई है। इस महा आरती में दुद्धी विधानसभा के विधायक हरिराम चेरो भी शामिल हुए अपने संबोधन में विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि सन क्लब सोसायटी के द्वारा छठ व्रत करने वाली
माताओं बहनों को जो सुविधा यह मुहैया कराई जाती है वह काफी सराहनीय है मैं इनको अंतर हृदय से धन्यवाद देता हूं गंगा आरती में नजारा बहुत ही भव्य जिससे पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया। चार दिवसीय छठ महापर्व के अंतिम दिन शनिवार सुबह विंढमगंज के घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया। इसी के साथ छठ महापर्व संपन्न हो गया। विधि-विधान से सूर्योपासना और अर्घ्य के बाद व्रतियां और श्रद्धालु अपने-अपने घरों की ओर लाैट गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal