शाहगंज-सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पर्व पर शाम होते ही तालाबों और घरों में बनाए गए निर्मित तालाबों मे महिला श्रद्धालुओं ,पुरुषों व बच्चों का रेला उमड़ पड़ा। व्रती

महिलाएं पानी में खड़ा होकर डूबते भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य दिया और घाटों पर छठ मईया के गीत गूंजते रहे। छठ व्रत रखने वाली महिलाएं शनिवार सुबह से ही तैयारी में लग गईं विविध प्रकार के पकवान बनाए गए सुबह से ही निर्जल रहकर स्नानादि और श्रृंगार कर महिलाएं परिवार के लोगों के साथ छठ घाटों पर पहुंची तथा दीप प्रज्वलित कर छठ मईया की पूजा की और भगवान भास्कर को दीपक अर्पित किया भगवान भास्कर के डूबने पर उन्हें अर्घ्य दिया। इसके बाद व्रती महिलाएं परिवार के सदस्यों के साथ घर लौट आईं। सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह व्रत पूरा हो जाएगा। आगे बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस बार कोविड-19 के चलते अधिकतर लोग मास्क पहने दिखाई दिए और तो और लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते भी दिखे और इसी के साथ शाम का पूजा सकुशल सम्पन्न हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal