कोन-सोनभद्र(नवीन चन्द)- स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवाडीह उत्तर टोला में बीते 16 नवम्बर को हुए उदय पासवान और उनकी पत्नी के हुए हत्या में शामिल 6 आरोपितों में से 5 आरोपित को पुलिस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल आरोपित कही भागने की फिराक में थे जिनमें से आरोपित जितेंद्र,सिकन्दर,कौशल्या देवी को रामगढ़ बाजार से और केवल,गब्बर को कोन बाजार से घेरेबन्दी कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है अन्य एक आरोपित एकलाक अहमद अभी भी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं।
आपको बतादे की जमीनी विवाद में महज दो फीट जमीन का विवाद दो पाटीदारों के बीच काफी दिनों से चला आ रहा था जिसे लेकर कई बार मृतक उदय पासवान और केवल पासवान के बीच झगड़ा भी होता रहा उसी बीच बीते सोमवार को उदय पासवान और उसकी पत्नी को लाठी डंडों से पीटकर फेक दिया गया था जिसमें गम्भीर चोट आने की वजह से उदय पासवान की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी है और उसकी पत्नी शीतला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद उक्त मृतक के लड़के ने थाने में लिखित तहरीर देते हुए केवल पासवान, उनके लड़के सिकन्दर,जितेंद्र,गब्बर और उसकी पत्नी कौशल्या देवी तथा एकलाक अहमद पर हत्या करने का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबीश दी जा रही थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal