बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)शव पहुचाने गये एम्बुलेंस को परिजनो ग्रामीणों ने रोका।आर्थिक सहायता दिलाने की मागबभनी।डुभा गाव से अगस्त माह मे काम करने गये श्रमिक का शव मंगलवार की रात दस बजे गांव पहुचने पर कोहराम मच गया।परिजनों ने दाह संस्कार पर रोक लगाते हुए आर्थिक सहायता की माग की।मृतक के तीन बच्चे है सबसे छोटा दो साल का लडका है।घटना से परिवारजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
डुभा गाव निवासी हीरा सिह पुत्र रामलखन 30 वर्ष का शव मंगलवार की रात गाव पहुचा ।शव देखकर परिजनों मे कोहराम मच गया।मृतक हीरा सिह अगस्त माह मे पंजाब प्रान्त के अमृतसर मे पाइप लाइन का काम करने गया था।काम करने गये सहयोगी साथी रामलखन पुत्र राम सिह निवासी डगडउआ टोला ने बताया कि रविवार को वह घर से कपडा लेने के लिए निकला था दिन भर नही आया हम लोग काफी खोज बीन किए लेकिन नही मिला।सुबह बाजार के पास नाली मे मृत अवस्था मे नाली मे पडा मिला शरीर पर चोट के निशान भी थे।मौके पर पहुची पंजाब पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव ठेकेदार की मदद से एम्बुलेंस से भेज दिया।मंगलवार की रात शव लेकर पहुचे एम्बुलेंस को ग्रामीणों ने रोक लिया और करीब बारह घण्टे बाद ठेकेदार के एक व्यक्ति ने पचास हजार रूपये कर्मकांड के लिए दिया इसके बाद एम्बुलेंस वाहन को ग्रामीणों ने मुक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal