शाहगंज-सोनभद्र – अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा कि प्रदेश में चारो तरफ लूट ही लूट मची हुई है अधिकारी बेलगाम हो गए है जनता सरकार को जबाब देने के लिए तैयार बैठी हैं। उक्त बातें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कमेरा चेतना पद यात्रा के दौरान पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें मिलकर किसानों,गरीबो का
शोषण कर रही है उन्हें आर्थिक रूप से लूटा जा रहा है। उन्होंने पूछा कि अस्सी रूपये डीजल और आठ रूपये प्रति यूनिट की बिजली से सिंचाई करके कौन सा किसान समृद्ध होगा बस किसानों को मजदूर और मजदूरों को धन्ना सेठो का गुलाम बनाया जा रहा है जिसे कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पल्लवी पटेल ने कहा कि लॉक डाऊन से ही करोङो लोग बेरोजगार होकर घर बैठ गए है सरकार के तरफ से कोई हाल चाल तक लेने वाला नही है। उन्होंने कहा कि सोनेलाल के परिनिर्वाण दिवस पर पैदल यात्रा झांसी से चलकर सोनभद्र पहुँची है । इस मौके पर प्रदेश महा सचिव राजवन सिंह , सीडी सिंह ,सुरेश पटेल,मिथिलेश,भूपेंद्र पटेल, विष्णू प्रसाद, परमेश्वर पटेल, शिव पटेल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal