शाहगंज-सोनभद्र- सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत रवि गोष्ठी व कृषक प्रशिक्षण का आयोजन विकास खंड सभागार में आयोजित हुआ जिसमें कृषकों के बीच समसामयिकता पर चर्चा की गई। उपकृषि निर्देशक के द्वारा पराली प्रबंधन, एवं यंत्रीकरण योजना, केसीसी, किसानी की आय बढ़ाने एवं बीज उत्पादन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, यंत्र व बीज पर सब्सिडी के
विषय में चर्चा किया गया। कृषि वैज्ञानिक ने कतार से बुआई, फसल रोग से उपचार, अवशेष का उपयोग, जैविक खाद के फायदे एवं उत्पादन, कीटनाशक का उपयोग के बारे में बृहद जानकारी दी। पशु चिकित्सक ने पशु टैगिंग एवम पशुओ टीकाकरण, पशुओ को रोगों से बचाव व उपचार पर बृहद चर्चा करते हुऐ दुग्ध उत्पादन कर किसानों की आय कैसे बढ़ सकती है इस योजनाओं के बारे में बताया गया। संगोष्ठी में ई. प्रकाश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, दिनेश कुमार गुप्ता, उमेश सिंह, डॉ रत्नाकर पांडेय, रामगोपाल यादव, देवेंद्र सिंह, लालबहादुर, सुभयन्द्र प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रदीप पाण्डेय, जितेंद्र कुमार, कमलेश सिंह, ब्रह्म देव कुशवाहा, मधुबाला, अमरावती, इंद्रावती, बीरेंद्र, राजकुमार, शिवमुनि, नंदलाल मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह ने किया।