घोरावल-सोनभद्र- स्थानीय उप डाकघर के एक कर्मचारी की गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कार्यालय को 48 घंटे लिए सील कर दिया गया है। कार्यालय सील होने पर आधार कार्ड बनवाने के

लिए आ रहे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। आधार कार्ड संशोधन व नया आधार कार्ड बनना ठप हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उपजिलाधिकारी घोरावल ने डाकघर में प्रतिदिन 25 लोगों का आधार कार्ड संबंधी कार्य करने का निर्देश संबंधितों को दिया था। एसडीएम के निर्देश के बाद चार दिनों तक आधार कार्ड का काम किया गया लेकिन इस बीच एक कर्मी के कोरोना पाजिटिव मिलने से उसे सील कर दिया गया। डाक अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि उपडाकघर घोरावल को सैनिटाइज किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal