सोनभद्र- कोविड-19 और लॉकडाउन के दौरान छोटे दुकानदार, रेहड़ी खोमचे और ठेले वाले दुकानदार

लॉकडाउन में मार्केट बंद होने की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके थे ऐसे लोगों को एक बार फिर से मजबूत करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने स्वनिधि योजना की शुरुआत की। जिसमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक के माध्यम से 110 लाभार्थी को 10000 रुपये का लोन देकर उनके व्यवसाय को एक गति देने का कार्य किया गया है इसका अब अमली रूप देने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत ओबरा नगर पंचायत के

चिल्ड्रेन पार्क में प्रधानमंत्री द्वारा लाइव टेलीकास्ट द्वारा इस योजना का लाभ लिए लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किये इसके पश्चात इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत प्रानमती ने इस योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया और कहा कि ठेला, खोमचा, पटरी आदि पर खाद्य सामग्री व अन्य सामान बेचने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए यह योजना लाई गई है उनका कहना है कि पैसे को खर्च करना आसान है, लेकिन

पैसे की बचत और उनसे विकास करना कठिन है और यही सबसे महत्वपूर्ण भी है बैंकिंग व्यवस्था के महत्व को समझने और समझाने तथा धन की उपयोगिता आदि से अवगत कराने के लिए यह कार्यक्रम जरुरी है अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के स्वनिधि योजना अंतर्गत समाज के कमजोर और गरीब की रोजगार वृद्धि करने हेतु 10 हजार रुपयों का लोन चयनित लोगों को दिया गया है कुल 110 लाभार्थी के आवेदन को स्वीकार कर लोन उपलब्ध कराया गया है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है निश्चित ही इस योजना का लाभ लेकर हर छोटे दुकानदार अपने जीविका को पुनः चालू कर सकेंगे। इस दौरान अपने व्यवसाय के लिए बैंक से मिले लोन के बाद लाभार्थी काफी खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि इससे अब उनका व्यवसाय गति पकड़ेगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार, सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी ,स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक वत्सल मोकाती,बैंकआफ बडौदा के मुख्य शाखा प्रबंधक गोपाल जी प्रसाद,इंडियन बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक आयुष भदानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश पांडेय,धर्मराज,मनोज सिंह,आलोक भाटिया,सुशील गोयल,समस्त सभासद व कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal