गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार में निरुद्ध महिला बन्दियो के साथ-साथ निरुद्ध उनके बच्चों को नवरात्र के पावन पर्व पर कन्या भोज कराया गया। जिसमें उन्हें सुरुचिपूर्ण पकवान खिलाये गये

माता की चुनरी भेंट की गई तथा उनकी आरती कर पूजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कारागार में निरुध्द के दौरान बन्दियो में विशेष रूप से महिलाओ तथा उनके साथ उनके बच्चों में त्योहारों पर तनाव व अवसाद की भावना न जागे। विशेष रूप से इस कोरोना महामारी के दौर में जबकि विगत सात माह से मुलाकात बन्द रहने के कारण वे अपने परिवार व मित्रों व रिश्तेदारों से नही मिल पा रहे हैं। इसी तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बन्दियो में अवसाद व तनाव आदि दूर करने में कारागार प्रशासन पूरी तरह सफल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal